भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी कार्यों को रोका : कांग्रेस

भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी कार्यों को रोका : कांग्रेस

भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी कार्यों को रोका : कांग्रेस
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: December 19, 2021 9:01 pm IST

पिथौरागढ, 19 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को राज्य की भाजपा सरकार पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए विकास के सभी कामों को रोकने और योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया ।

प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान के प्रमुख रावत ने यहां मूनाकोट में पार्टी की ‘भाजपाई ढोल की पोल खोल’ अभियान शुरू करने के अवसर पर आयोजित जनसभा में कहा, ‘ ऐसी सरकार जनता के लिए अच्छी नहीं है और आगामी विधानसभा चुनावों में उसे सत्ता से बाहर कर दिया जाना चाहिए ।’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मंडुआ और गहथ जैसे स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के लिए योजनाएं शुरू की थीं लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें रोक दिया ।

 ⁠

रावत ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस भाजपा शासनकाल के दौरान रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी और गांवों में कुटीर और लघु उद्योगों को शुरू करने के लिए महिलाओं को बढावा देगी ।

उन्होंने कहा कि अगर लोग कांग्रेस को आशीर्वाद देंगे तो वह सीमावर्ती जिलों में विकास को प्राथमिकता देगी ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में