भाजपा सरकार की नीतियां और नीयत ठीक नहीं: पायलट
भाजपा सरकार की नीतियां और नीयत ठीक नहीं: पायलट
जयपुर, 15 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता और विधायक सचिन पायलट ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि इसकी नीतियां व नीयत ठीक नहीं है।
पायलट ने टोंक में पार्टी के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ पैदल मार्च में भाग लिया। उन्होंने इस अभियान को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राज्य सरकार के प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘इस सरकार की न तो नीतियां ठीक है और न नीयत ठीक है। जनता उब चुकी है। अब सिर्फ तीन साल का समय (विधानसभा चुनाव में) बचा है दोबारा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।’
पायलट ने कहा, ‘‘आम जनता भी वर्तमान सरकार की नीतियों से नाखुश है। हम सब चाहते हैं कि सरकार अपने काम को सुधारे ठीक रास्ते पर काम करे और जो वंचित लोग हैं, जिनके साथ दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनको परेशान किया जा रहा है… उनके साथ न्याय हो।’’
राजस्थान विधानसभा के सदन में विपक्ष की तरफ अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने पर कांग्रेस की आपत्तियों पर पायलट ने कहा,’यह प्रकरण बड़ा गंभीर है। हम चाह रहे हैं कि इसकी गहन जांच हो और इस तरह की गलत कार्रवाई अगर कहीं हो रही है तो वह नहीं होनी चाहिए।’
पार्टी के हस्ताक्षर अभियान पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के हस्ताक्षर ले रहे हैं और करोड़ों की संख्या में आम जनता के हस्ताक्षर निर्वाचन आयोग तक पहुंचाएंगे… इससे आयोग पर दबाव पड़ेगा और उम्मीद करते हैं कि उनकी अंतरात्मा जागेगी।
उन्होंने कहा कि आयोग पर जनता का दबाव बनाने के लिए कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता अलग अलग स्तर पर अपना काम कर रहे हैं ताकि लोगों को जागरूक कर सकें।
टोंक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं पैदल मार्च कार्यक्रम में कांग्रेस सचिव व राजस्थान की सहप्रभारी पूनम पासवान, विधायक प्रशांत शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी व अन्य नेता शामिल हुए।
भाषा पृथ्वी रंजन
रंजन

Facebook



