Manish Sisodia: क्लासरूम विवाद पर मनीष सिसोदिया का पलटवार, बोले- ‘बीजेपी अनपढ़ और गंवारों की पार्टी’
Manish Sisodia latest statement : दिल्ली में सरकारी स्कूलों के कायाकल्प को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। मामले में सियासत गरमाई हुई है।
Deputy Chief Minister Manish Sisodia
Manish Sisodia latest statement : दिल्ली में सरकारी स्कूलों के कायाकल्प को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। मामले में सियासत गरमाई हुई है। पक्ष और विपक्ष जमकर राजनीति कर रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इन स्कूलों में नए क्लासरूम बनाने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सियासी बवाल छाया हुआ है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने BJP पर पलटवार किया है, उनका कहना है कि केन्द्र की भाजपा सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद करवाना चाहती है, उसके खुद के राज में 72 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद पड़े हैं।
read more : बॉलीवुड की पहली ब्यूटी क्वीन थी ये एक्ट्रेस, पहली महिला सुपर स्टार के रूप में मनवाया था लोहा
मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि , ‘बीजेपी की सारी बातें झूठी हैं, दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हैं। बीजेपी की स्कूल के कथित भ्रष्टाचार में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि इनकी साजिश है कि सरकारी स्कूल बंद कराए जाएं। ये अनपढ़ गँवार की पार्टी है और पूरे देश को अनपढ़ गंवार रखना चाहती है। 2015 के बाद से 700 नए स्कूल बिल्डिंग अरविंद केजरीवाल सरकार ने बनाए हैं। ये सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल को टककर देते हैं। हमने बिल्कुल खर्चा किया है, शानदार सरकारी स्कूल बनाए हैं।’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि CBI और ED तो इनके (BJP) बहाने हैं। वो जब सीबीआई रेड से नहीं डरे, तो अब क्या डरेंगे। इन्होंने 4 साल पहले भी रेड कराई थी, कुछ मिला क्या? इन्होंने हमारे 40 विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज किए, क्या मिला?? बीजेपी को सिर्फ रेड करना आता है, हमें स्कूल बनाना आता है।

Facebook



