मनरेगा का नाम बदलकर भाजपा टैगोर-गांधी विरासत को मिटा रही है: अभिषेक बनर्जी
मनरेगा का नाम बदलकर भाजपा टैगोर-गांधी विरासत को मिटा रही है: अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने के केंद्र के फैसले की बुधवार को आलोचना करते हुए इसे ‘बंगाल विरोधी’ कदम करार दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य की सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक विरासत को सुनियोजित तरीके से मिटाने का आरोप लगाया।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण (विकसित भारत-जी राम जी) करने वाले विधेयक को मंजूरी देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘महात्मा’ शब्द को हटाना महात्मा गांधी और नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान है।
बनर्जी ने कहा, ‘‘‘महात्मा’ सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि यह कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा गांधी को दी गई उपाधि है। इसे हटाकर भाजपा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और नैतिक विरासत में बंगाल के योगदान के प्रति अपनी गहरी शत्रुता को दर्शाया है।’’
भाषा यासिर जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



