नोएडा में भाजपा नेता पर एक व्यक्ति से मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

नोएडा में भाजपा नेता पर एक व्यक्ति से मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

नोएडा में भाजपा नेता पर एक व्यक्ति से मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज
Modified Date: July 15, 2023 / 03:52 pm IST
Published Date: July 15, 2023 3:52 pm IST

नोएडा, 15 जुलाई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसायटी में रहने वाले भाजपा नेता ने कथित तौर पर वहां रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद उसे जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

यह घटना थाना सेक्टर-113 क्षेत्र की है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सौभाग्य रंजन नामक व्यक्ति ने शुक्रवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि वह सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू- 2 साइड के एल-ब्लॉक में रहते हैं।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित का आरोप है कि नौ जुलाई को जब वह सोसायटी के बी- टावर के सामने खड़े होकर सोसायटी में एकत्र वर्षा के पानी का जायजा ले रहे थे, तभी शिव मोहन भारद्वाज वहां पर पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

 ⁠

विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उनके कपड़े फाड़ दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित का कहना है कि आरोपी अपने आप को भाजपा नेता बताता है और सोसायटी में आए दिन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।

पीड़ित के अनुसार पूर्व में भी उसके साथ आरोपी ने बदसलूकी की थी और उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में कई अन्य लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर चुका है।

भाषा सं. पारुल शोभना संतोष

संतोष


लेखक के बारे में