’16 विधायक हैं हमारे संपर्क में’ भाजपा नेता के दावे ने कांग्रेस पार्टी में मचाई खलबली
भाजपा नेता के दावे ने कांग्रेस पार्टी में मचाई खलबली! Bjp leader hits back at Congress in Karnataka, says 16 of its MLAs in touch
बेंगलुरू: Congress in Karnataka कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने कांग्रेस के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि उस पार्टी के कम से कम 16 विधायक उनके संपर्क में हैं और आलाकमान से अनुमति मिलने पर वे विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदल सकते हैं। इससे पहले राज्य में कांग्रेस नेतृत्व ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ भाजपा के कुछ विधायक और नेता उसके संपर्क में हैं। राज्य में सत्तारूढ़ और प्रमुख विपक्षी दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं, हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से अधिक की देरी है।
Congress in Karnataka कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि भाजपा और जनता दल (एस) के कुछ नेता उनके संपर्क में हैं, लेकिव वह उन नेताओं के नामों का खुलासा नहीं करेंगे। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने पलटवार करते हुए दावा किया कि कांग्रेस के कम से कम 16 विधायक उनके संपर्क में हैं। जारकीहोली ने संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन सरकार के दिनों से कुल 36 विधायक उनके संपर्क में थे, उनमें से 17 नेता भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि शेष 19 विधायकों में से तीन जद (एस) के हैं और कई नेता जो तकनीकी कारणों से उनके साथ नहीं आ सके, वे अब भी संपर्क में हैं।
उन्होंने सवाल किया कि सिद्धरमैया ने विधानसभा में घोषणा की थी कि कांग्रेस उन लोगों में से किसी को वापस नहीं लेगी, जिन्होंने उस समय पार्टी छोड़ी थी और उन्हें विश्वासघाती कहा था तथा अब वह दावा कर रहे हैं कि उनमें से कुछ उनके संपर्क में हैं। भाजपा नेता के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि जारकीहोली कई दिनों से इस तरह के दावे कर रहे हैं और इसे ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से कोई नहीं जाएगा… भाजपा अब डूबता जहाज है।’
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इन दावों के बीच कहा कि किसी के भी भाजपा छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा से किसी के जाने का सवाल ही नहीं है, वे (कुछ नेता जो अब भाजपा सरकार में मंत्री हैं) यह कहते हुए यहां आए कि वे कांग्रेस को नहीं चाहते हैं, इसलिए उनका वहां जाने का कोई सवाल ही नहीं है… मैं कुछ राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन आप चीजें देखेंगे, कुछ दिन इंतजार करें, आप देखेंगे कि भाजपा किस प्रकार राजनीतिक रूप से मजबूत होगी।’’

Facebook



