भाजपा नेता पीयूष गोयल ने अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी से मुलाकात कर सीट बंटवारे पर चर्चा की

भाजपा नेता पीयूष गोयल ने अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी से मुलाकात कर सीट बंटवारे पर चर्चा की

भाजपा नेता पीयूष गोयल ने अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी से मुलाकात कर सीट बंटवारे पर चर्चा की
Modified Date: December 23, 2025 / 02:44 pm IST
Published Date: December 23, 2025 2:44 pm IST

चेन्नई, 23 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने मंगलवार को अन्नाद्रमुक प्रमुख ए के पलानीस्वामी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू की।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोयल के साथ राज्य के सह-प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और तमिलनाडु प्रभारी डॉ. पी. सुधाकर रेड्डी भी मौजूद थे।

यहां एक होटल में पलानीस्वामी और उनके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा नेताओं का स्वागत किया, जहां बातचीत शुरू हुई।

 ⁠

एक सूत्र ने बताया कि भाजपा अन्नाद्रमुक से 30 सीटों की मांग कर सकती है, जो 2021 के विधानसभा चुनाव में लड़ी गई सीटों से लगभग दस अधिक हैं।

इससे पहले, गोयल का यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और विधायक वनथी श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘पीयूष गोयल और तमिलनाडु के सह-प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल हमारे गठबंधन के नेताओं से मिलेंगे।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी इस बार अन्नाद्रमुक से अधिक सीटों की मांग करेगी, तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों पर अंतिम निर्णय पार्टी आला कमान द्वारा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सिफारिश प्रस्तुत करेंगे, और हमारा नेतृत्व अंतिम निर्णय लेकर घोषणा करेगा।’’

गोयल और मेघवाल के साथ बैठक में भाग लेने वाले लोगों में राज्य भाजपा प्रमुख नैनार नागेंथ्रान, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, तमिलनाडु प्रभारी डॉ पी सुधाकर रेड्डी और डॉ तमिलिसाई सौंदर्यराजन शामिल थे।

गोयल तमिलनाडु में भाजपा के चुनाव प्रभारी का पदभार संभालने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर हैं। अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान वे तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि से मुलाकात करेंगे।

भाषा

शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में