'तुम्हे ज्यादा दिन जीने नहीं देंगे'... BJP नेता को ईमेल से मिली जान से मारने की धमकी |

‘तुम्हे ज्यादा दिन जीने नहीं देंगे’… BJP नेता को ईमेल से मिली जान से मारने की धमकी

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, ना रुकने वाले हैं। वह कन्हैया लाल, उमेश कोल्हे जैसै हिंसा के शिकार परिवारों के लिए अभियान चलाते रहेंगे।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : July 5, 2022/6:48 am IST

BJP leader receives death threats: नई दिल्ली। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इससे डरते नहीं है और ‘जिहादी’ हिंसा के पीड़ितों के परिवारों की मदद करते रहेंगे। मिश्रा ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस आयुक्त को टैग किया है और रविवार शाम मिले ईमेल को उसमें साझा किया है। इसमें लिखा है, ‘‘कपिल मिश्रा आतंकवादी, तुमको ज्यादा दिन तक जीने नहीं देंगे। मेरे आदमी की योजना तुमको गोली मारने की बन गयी है।’’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

read more : Horoscope 05 July: आज इन 3 राशियों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी हर काम में सफलता, जाने बाकी राशियों का हाल

मिश्रा के दावे पर दिल्ली पुलिस की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मिश्रा ने लिखा, ‘‘ऐसी धमकियों से हम ना डरने वाले हैं, ना रुकने वाले हैं। कन्हैया लाल जी, उमेश कोल्हे जी जैसै जिहादी हिंसा के शिकार परिवारों के लिए हमारा अभियान और तेजी से चलेगा।’’

read more : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, आ गई महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी! इसी माह से होगा फायदा

BJP leader receives death threats: बता दें कि राजस्थान के उदयपुर जिले में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उनके परिवार की मदद के लिए फंड जुटाने का अभियान चलाया था। वह शनिवार को कन्हैया लाल के घर भी पहुंचे थे। यहां उनके परिजनों से मुलाकात करने के बाद उन्हें एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की थी। मिश्र ने मृतक के बेटे सहित उनके पत्नी और बहिनों से मुलाकात की थी। मिश्रा ने कहा कि कन्हैयालाल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन उनकी सहायता कर उनके परिवार के बोझ को कम किया जा सकता है।

 
Flowers