‘तुम्हे ज्यादा दिन जीने नहीं देंगे’… BJP नेता को ईमेल से मिली जान से मारने की धमकी

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, ना रुकने वाले हैं। वह कन्हैया लाल, उमेश कोल्हे जैसै हिंसा के शिकार परिवारों के लिए अभियान चलाते रहेंगे।

‘तुम्हे ज्यादा दिन जीने नहीं देंगे’… BJP नेता को ईमेल से मिली जान से मारने की धमकी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: July 5, 2022 6:48 am IST

BJP leader receives death threats: नई दिल्ली। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इससे डरते नहीं है और ‘जिहादी’ हिंसा के पीड़ितों के परिवारों की मदद करते रहेंगे। मिश्रा ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस आयुक्त को टैग किया है और रविवार शाम मिले ईमेल को उसमें साझा किया है। इसमें लिखा है, ‘‘कपिल मिश्रा आतंकवादी, तुमको ज्यादा दिन तक जीने नहीं देंगे। मेरे आदमी की योजना तुमको गोली मारने की बन गयी है।’’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

read more : Horoscope 05 July: आज इन 3 राशियों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी हर काम में सफलता, जाने बाकी राशियों का हाल

मिश्रा के दावे पर दिल्ली पुलिस की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मिश्रा ने लिखा, ‘‘ऐसी धमकियों से हम ना डरने वाले हैं, ना रुकने वाले हैं। कन्हैया लाल जी, उमेश कोल्हे जी जैसै जिहादी हिंसा के शिकार परिवारों के लिए हमारा अभियान और तेजी से चलेगा।’’

 ⁠

read more : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, आ गई महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी! इसी माह से होगा फायदा

BJP leader receives death threats: बता दें कि राजस्थान के उदयपुर जिले में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उनके परिवार की मदद के लिए फंड जुटाने का अभियान चलाया था। वह शनिवार को कन्हैया लाल के घर भी पहुंचे थे। यहां उनके परिजनों से मुलाकात करने के बाद उन्हें एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की थी। मिश्र ने मृतक के बेटे सहित उनके पत्नी और बहिनों से मुलाकात की थी। मिश्रा ने कहा कि कन्हैयालाल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन उनकी सहायता कर उनके परिवार के बोझ को कम किया जा सकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com