भाजपा नीत केंद्र सरकार आयकर छापेमारी के जरिये द्रमुक को डराने का ‘दिवास्वप्न’ देख रही : स्टालिन

भाजपा नीत केंद्र सरकार आयकर छापेमारी के जरिये द्रमुक को डराने का ‘दिवास्वप्न’ देख रही : स्टालिन

भाजपा नीत केंद्र सरकार आयकर छापेमारी के जरिये द्रमुक को डराने का ‘दिवास्वप्न’ देख रही : स्टालिन
Modified Date: November 5, 2023 / 11:06 pm IST
Published Date: November 5, 2023 11:06 pm IST

चेन्नई, पांच नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने रविवार को आरोप लगाया कि आयकर विभाग की छापेमारी द्रमुक को निशाना बनाकर ‘‘धमकाने की रणनीति’’ है, क्योंकि पार्टी भाजपा के ‘‘जनविरोधी’’ रवैये को उजागर कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आयकर छापों के माध्यम से ‘‘पार्टी को डराने का दिवास्वप्न देख रही है, लेकिन द्रमुक ऐसी पार्टी नहीं है, जो इस तरह की चालों से डर जाए।’’

स्टालिन ने दावा किया कि भाजपा ने इस तरह की छापेमारी के जरिये मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) को अपने ‘‘वश’’ में कर लिया, लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक को डरा नहीं सकती।

 ⁠

वायरल फ्लू से पीड़ित स्टालिन का इलाज जारी है, इसलिए पार्टी के एक कार्यक्रम में उनका संबोधन उनके बेटे और तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पढ़ा।

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा तमिलनाडु के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता ई वी वेलु से जुड़ी संपत्तियों पर तलाशी लेने के कुछ दिनों बाद आई है।

हाल में, द्रमुक सांसद एस जगतरक्षकन से जुड़ी संपत्तियों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।

भाषा शफीक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में