कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में मतदान से दूर रहे भाजपा विधायक ने कहा: स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में मतदान से दूर रहे भाजपा विधायक ने कहा: स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में मतदान से दूर रहे भाजपा विधायक ने कहा: स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं
Modified Date: February 28, 2024 / 08:06 pm IST
Published Date: February 28, 2024 8:06 pm IST

कारवार (कर्नाटक), 28 फरवरी (भाषा) भाजपा विधायक अरबैल शिवराम हेब्बार ने बुधवार को कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से राज्यसभा चुनाव में मतदान से अनुपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि उनकी अनुपस्थिति तथा पार्टी की जिला इकाई से उनकी नाराजगी के बीच कोई संबंध नहीं है।

कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीट के चुनाव के दौरान पार्टी के व्हिप के बाद भी येल्लापुर के विधायक हेब्बार मतदान करने नहीं पहुंचे जबकि यशवंतपुर के विधायक एस टी सोमशेखर ने ‘अंतरात्मा’ के नाम पर कांग्रेस के पक्ष में वोट डाला। इससे भाजपा के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हुई।

 ⁠

सोमशेखर ने बुधवार को विधानसभा सत्र में हिस्सा लिया और वह अपनी निर्धारित सीट पर अन्य भाजपा विधायकों के बीच नजर आये।

सोमशेखर और हेब्बार पहले कांग्रेस में थे। वे कांग्रेस और जनता दल सेकुलर के उन 17 विधायकों में शामिल थे जिन्होंने अपने-अपने दल से इस्तीफा दे दिया था और उसके फलस्वरूप जुलाई, 2019 में एच डी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार गिर गयी थी। वे बाद में भाजपा के टिकट पर उपचुनाव जीत गये थे तथा पिछली भाजपा सरकार में मंत्री बने थे।

हेब्बार ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ (मंगलवार) सुबह मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था, मैने वोट डालने जाने की योजना बनायी थी लेकिन चिकित्सक के परामर्श पर शाम छह बजे के बाद मुझे वापस लौटना पड़ा। इसी कारण मैं मतदान नहीं कर सका। और कोई बात नहीं है। मैं मतदान के लिए जा सकता था, मैं क्रॉस वोट कर सकता था या फिर किसी के लिए वोट डाले बगैर लौट आ सकता था।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो किसी डर के मारे मतदान से अनुपस्थत रहे, वह चार दशकों से राजनीति में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे मेरे निजी सहायक ने बताया कि (मंगलवार को) एक बजे के बाद मुझे व्हिप जारी किया गया। कब व्हिप जारी किया जाना चाहिए और कैसे जारी किया जाना चाहिए…. कानून अपना काम करेगा।’’

हेब्बार ने कहा कि मतदान से उनकी अनुपस्थिति एवं पार्टी से उनकी नाराजगी के बीच कोई ‘संबंध’ नहीं है तथा नाराजगी को व्यक्त करने के लिए कई मंच हैं।

जब उनसे पूछा गया कि अनुपस्थित रहकर क्या वह पार्टी को चेतावनी दे रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कोई चेतावनी नहीं दी है, मेरे साथ कुछ (स्वास्थ्य) मुद्दे थे, इसलिए (मैं) नहीं जा सका।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी नाराजगी बस जिला स्तर पर है। प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर मेरी कोई नाराजगी नहीं है। मैंने यह पहले भी कहा है और मैं अब फिर यह कह रहा हूं।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में