साइकिल चलाना भाजपा विधायक को पड़ा भारी, गड्ढे में गिरे, हो गया ये हाल…
BJP MLA suffered heavy cycling, fell in the pit, this situation happened...
नोएडा : उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक धीरेंद्र सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में साइकिल की सवारी के दौरान गिर गए, जिससे उनके हाथ की हड्डी टूट गई। हादसे के बाद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके एक सहयोगी ने रविवार को यह जानकारी दी। सहयोगी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 55 वर्षीय धीरेंद्र सिंह शनिवार शाम साढ़े सात बजे किशोरपुर गांव के पास अपनी साइकिल से सड़क पर निकले थे।
Read more : सारा अली खान ने Bikini में लगाई आग, Bold Look से बिखेरे हुस्न के जलवे, इंटरनेट में मची खलबली
देवेंद्र सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विधायक रोज की तरह साइकिल चलाने के लिए निकले थे। उस समय बूंदा-बांदी हो रही थी और उनकी साइकिल पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। इस घटना में उनके हाथ की हड्डी टूट गई।’’ सहयोगी ने कहा कि धीरेंद्र सिंह को जल्द ही ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है। उन्होंने कहा, ‘‘विधायक अस्पताल में हैं और उनका ऑपरेशन किया जा रहा है।’’ फिटनेस के प्रति सजग धीरेंद्र सिंह जेवर से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



