आम चुनाव के पांच चरणों में भाजपा सियासी तौर पर ‘आंशिक रूप से खंडित’ हो चुकी है: अभिषेक बनर्जी |

आम चुनाव के पांच चरणों में भाजपा सियासी तौर पर ‘आंशिक रूप से खंडित’ हो चुकी है: अभिषेक बनर्जी

आम चुनाव के पांच चरणों में भाजपा सियासी तौर पर ‘आंशिक रूप से खंडित’ हो चुकी है: अभिषेक बनर्जी

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 07:59 PM IST, Published Date : May 21, 2024/7:59 pm IST

कोलकाता, 21 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पिछले पांच चरणों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक तौर पर आंशिक रूप से खंडित हो चुकी है और एक जून को अंतिम चरण के चुनाव में यह ‘प्रकिया पूर्ण’ हो जाएगी।

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि देश की जनता ने अब तक भाजपा के खिलाफ अपना जनादेश दे दिया है और नतीजे आने के बाद उसका ‘‘बेदखल होना तय है।’’

बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती के समर्थन में बोलते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार का जीवन काल अब केवल 10 दिन शेष है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘देश की जनता ने पिछले पांच चरणों में भाजपा को राजनीतिक रूप से आंशिक रूप से खंडित कर दिया है। यह प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के बाद पूरी हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2019 में बांकुड़ा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के सुभाष सरकार ने पिछली बार 2019 में सीट जीती थी। लेकिन मैं क्षेत्र में हर किसी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें पिछले पांच वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र में देखा गया था। क्या भाजपा ने पिछले पांच वर्षों में बांकुड़ा में कोई विकास कार्य किया है?’’

यदि कोई भी भाजपा कार्यकर्ता वोट मांगने के लिए आपके पास जाता है, तो मेरा अनुरोध है कि उन्हें कोई नुकसान पहुंचाए बिना रोकें और मुझे सूचित करें। मैं पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र के लिए टीएमसी द्वारा किए गए कार्यों के रिपोर्ट कार्ड के साथ प्रतिनिधियों को भेजूंगा।’’

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले तीन वर्षों से 100-दिवसीय कार्यक्रम, आवास योजना (आवास) के तहत पैसा नहीं देकर राज्य के लोगों को वंचित कर रही है।

बांकुड़ा लोकसभा सीट के लिए 25 मई को चुनाव होगा।

भाषा संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)