गिरिराज सिंह को अमित शाह की सलाह, कहा- बयानबाजी से बचें

गिरिराज सिंह को अमित शाह की सलाह, कहा- बयानबाजी से बचें

गिरिराज सिंह को अमित शाह की सलाह, कहा- बयानबाजी से बचें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: June 4, 2019 12:53 pm IST

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बयानबाजी से बचने की सलाह दी है। अमित शाह ने य​ह बात फोनकर कही है। बता दें कि मंलगवार को अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर तंज कसा है। उन्होंने लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान द्वारा सोमवार को आयोजित इफ्तार पार्टी की चार तस्वीरें ट्वीट की। इन चारों तस्वीरें में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों को पोस्ट करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा-कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते?…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है?

इफ्तार पार्टी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ट्वीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि गिरीराज सिंह ने यह सब मीडिया में बने रहने के लिए किया है। गिरिराज यही चाहते थे। वहीं, दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार इफ्तार भी करते हैं और छठ पूजा भी।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"