टेरर फंडिंग की आरोपी कंपनी से बीजेपी ने लिया चंदा, चुनाव आयोग को दिए विवरण में हुआ खुलासा
टेरर फंडिंग की आरोपी कंपनी से बीजेपी ने लिया चंदा, चुनाव आयोग को दिए विवरण में हुआ खुलासा
नईदिल्ली। बीजेपी ने उस कंपनी से चुनावी चंदा लिया है जिस कंपनी के खिलाफ आतंकियों को फंडिंग करने के मामले में जांच चल रही है। यह जानकारी चुनाव आयोग को पार्टी के चुनावी डोनेशन से जुड़े दिए गए विवरण में सामने आई है। विवरण के अनुसार पार्टी ने 2014-15 में आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स लिमिटेड से 10 करोड़ रुपये का चंदा लिया था। भाजपा की तरफ से चुनावी फंड को लेकर चुनाव आयोग को विवरण दिया गया है।
यह भी पढ़ें — गडकरी ने (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) को बताया अवसरवाद का अलायंस, बोले- महाराष्ट्र और मराठी मानुष को होगा भारी नुकसान
यह चंदा पार्टी को मुंबई में एक्सिस बैंक की बांद्रा ब्रांच के जरिये दिया गया था। पार्टी की तरफ आयोग को जो डोनेशन का विवरण दिया गया, उसमें आरकेडब्ल्यू का नाम चंदा देने वालों की सूची में 26वें स्थान पर है। इस सूची में सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट और प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट, जनता निर्वाचक इलेक्टोरल ट्रस्ट जैसे कई नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें — शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- इन दलों के बीच वैचारिक मतभेद, नहीं चलेगी सरकार
आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स कंपनी के प्रोमोटर्स एचडीआईएल के मालिक धीरज वधावन है। एचडीआईएल के खिलाफ पीएमसी बैंक घोटाला मामले में भी जांच चल रही है। इस मामले में वधावन परिवार को दो सदस्य भी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रहे इकबाल मिर्ची की कंपनी के साथ संबंधों की भी जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें — IED की चपेट में आकर सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर सहित तीन घायल
आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स ने डी-गैंग से जुड़ी कंपनी के साथ कथित रूप से करोड़ों रुपये की लेनदेन भी की है। आरकेडब्ल्यू कंपनी के पूर्व निदेशक रंजीत बिंद्रा को ईडी अंडरवर्ल्ड की तरफ से लेनदेन करने के मामले में गिरफ्तार किया था। बिंद्रा पर आतंकी फंडिंग का भी आरोप है।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/NgG368G_zbg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



