बेखौफ अपराधियों का तांडव! BJP समर्थक पंचायत प्रतिनिधि पर दनादन दाग दी गोलियां

BJP supporter murdered in Hajipur: अजय ने दुकान के स्टाफ को सिगरेट देने के लिए कहा। उसी दौरान सामने खड़े बदमाश ने अजय पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान फायरिंग से बचने के लिए अजय काउंटर के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा। इस दौरान दोनों बदमाशों ने अपनी-अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

बेखौफ अपराधियों का तांडव! BJP समर्थक पंचायत प्रतिनिधि पर दनादन दाग दी गोलियां

BJP supporter panchayat representative murdered in Hajipur, Bihar

Modified Date: December 24, 2022 / 10:16 pm IST
Published Date: December 24, 2022 10:16 pm IST

बिहार। Public murder of BJP supporter: हाजीपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बदमाशों ने भाजपा समर्थक पंचायत प्रतिनिधि को गोलियों से छलनी कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश सिगरेट लेने पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पंचायत प्रतिनिधि की मौत हो गई। घटना के बाद मौत की तस्दीक करने के लिए बदमाश वापस लौटे और दोबारा फायरिंग की।

साल के अंतिम सप्ताह इन 5 राशि के जातकों पर जमकर होगी पैसों की बारिश, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

पंचायत प्रतिनिधि पर फायरिंग

दरअसल, यह घटना सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर केदरचौक की है। केदरचौक पर सुबह के समय 2 बदमाश एक दुकान पर पहुंचा। इस समय इलाके के पंचायत प्रतिनिधि अजय तिवारी दुकान पर अकेले बैठे थे। तभी एक बदमाश ने काउंटर पर पहुंचकर सिगरेट मांगी। अजय ने दुकान के स्टाफ को सिगरेट देने के लिए कहा। उसी दौरान सामने खड़े बदमाश ने अजय पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान फायरिंग से बचने के लिए अजय काउंटर के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा। इस दौरान दोनों बदमाशों ने अपनी-अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

 ⁠

‘कहानी घर-घर की’ फेम का निधन, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

मौकें पर मौत

बता दे कि इस गोलीबारी में पंचायत प्रतिनिधि की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाहर चले गए। इस दौरान बदमाश मौत की तस्दीक करने के लिए वापस लौटे और फिर से अजय पर फायर झोंक दिय। हत्या की यह वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है। जैसे ही हत्या की इस घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई और खबर मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंची।

साल का अंतिम सप्ताह इन तीन राशि के जातकों के लिए होने वाला है बेहद शुभ, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन

बेखौफ अपराधियों का तांडव

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे SDPO सदर ओम प्रकाश ने कहा कि मल्टीपल फायर कर हत्या की गई है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश थे, वहीं इस घटना को लेकर लालगंज से BJP MLA संजय कुमार ने कहा कि बेखौफ अपराधियों का तांडव है। आप देख रहे हैं कि जनता राज कैसे चलता है. बता दें कि बिहार में जब तब कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठता रहा है, जंगलराज का सवाल होते ही सरकार इसे जनता राज बताती रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में