उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा की बैठक सात जनवरी को

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा की बैठक सात जनवरी को

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा की बैठक सात जनवरी को
Modified Date: January 3, 2024 / 07:00 pm IST
Published Date: January 3, 2024 7:00 pm IST

देहरादून, तीन जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी आम चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए अपनी रणनीति तैयार करने के वास्ते सात जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है ।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि यहां आयोजित होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राज्य प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व और वर्तमान मंत्री, सभी सांसदों समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे ।

उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य की सभी पांचों सीटों पर कब्जा बरकरार रखने के लिए एक रणनीतिक तैयार की जाएगी ।

 ⁠

भट्ट ने कहा कि इस बैठक में स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा, केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं के विभिन्न जगहों पर दौरे, स्टार प्रचारकों की रैलियों और कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी ।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह है कि राज्य में लोकसभा की पांचों सीटें 75 फीसदी मतों के साथ एक बार फिर जीती जाएं ।

पिछले दो आम चुनावों से राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने ही फतह का परचम फहराया है ।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में