बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: March 16, 2019 1:55 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में अहम बैठक है। बताया जा रहा है, कि बैठक के बाद करीब 100 से 125 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक होगी।

ये भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

दिल्ली के भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य जिसमें सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण का आज आखिरी दिन, चुनाव से जुड़ी दी जाएगी 

भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों के अलावा शाहनवाज हुसैन और भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजिया राहटकर भी बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक में लोकसभा के पहले दो चरणों में होने वाले संसदीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा होगी।


लेखक के बारे में