भाजपा का बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों के पुनर्वास का दावा राजनीतिक बयानबाजी : कर्नाटक के मंत्री

भाजपा का बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों के पुनर्वास का दावा राजनीतिक बयानबाजी : कर्नाटक के मंत्री

भाजपा का बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों के पुनर्वास का दावा राजनीतिक बयानबाजी : कर्नाटक के मंत्री
Modified Date: December 31, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: December 31, 2025 3:13 pm IST

बेंगलुरु, 31 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को विपक्षी भाजपा के इस दावे को ‘‘राजनीतिक बयानबाजी’’ करार दिया कि सरकार कोगिलू में अधिकारियों द्वारा ध्वस्त किए गए घरों में रहने वालों के पुनर्वास के नाम पर अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को घर आवंटित कर रही है।

परमेश्वर ने कहा कि दस्तावेजों के उचित सत्यापन के बाद राहत मानवीय आधार पर प्रदान की जा रही है और यह भी पुष्टि की जा रही है कि वे स्थानीय निवासी हैं।

परमेश्वर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘उन्हें (भाजपा को) विरोध करने दीजिए, लेकिन यह कहना सही नहीं है कि वहां बांग्लादेशी हैं। क्या हम सत्यापन नहीं करते? उचित सत्यापन के बाद ही मकान आवंटित किए जा रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वहां बांग्लादेशी नागरिक हैं, तो क्या उन्हें घर दिए जाएंगे? उन्हें गिरफ्तार कर सीमा पर छोड़ दिया जाएगा। हम उनके दूतावास को सूचित करेंगे और उन्हें निर्वासित कर देंगे।’’

परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर वे (अवैध बांग्लादेशी प्रवासी) किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाएगा। अशोक (विपक्ष के नेता) अतीत में गृह मंत्री रह चुके हैं। उन्हें यह सब पता है, लेकिन वे राजनीतिक कारणों से ऐसे बयान दे रहे हैं।’’

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में