यूपी-बिहार उपचुनाव के नतीजे- सपा की चली साइकिल, बीजेपी का सफाया
यूपी-बिहार उपचुनाव के नतीजे- सपा की चली साइकिल, बीजेपी का सफाया
यूपी और बिहार के उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, गोरखुपर और फूलपुर लोकसभा सीट में समाजवादी पार्टी की जीत हुई है. इधर बिहार के अररिया में आरजेडी ने जीत का परचम लहराया है.
ये भी पढ़ें-सबसे अमीर राज्यसभा प्रत्याशी, 4 हजार करोड़ से ज्यादा है इनकी संपत्ति

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने एंटी लैंड माइन के मलबे में लगाई आग, ब्लास्ट में शहीद हुए थे 9 जवान
अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी दोनों ही सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. बीजेपी को केवल भभुआ सीट सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- रायगढ़ के 5 विस सीटों पर रस्साकसी, मैदान में 4 पार्टी और 1 निर्दलीय
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव मौर्य की फूलपुर सीट दोनो ही जगह कमल नहीं खिला पाया. दोनों सीटों पर सपा ने हाथ साफ कर दिया.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



