असम के गुवाहाटी में धमाका, 4 लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी
असम के गुवाहाटी में धमाका, 4 लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में शनिवार दोपहर एक धमाके में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है। घटनास्थल की जांच की जा रही है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये धमाका शुक्लेश्वर घाट के पान बाजार पास हुआ है। घटनास्थल पर ईंट के टुकड़े बिखरे नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस ने मौके पर तुंरत पहुंचकर हालात काबू में किया। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे अफवाहों पर यकीन नहीं करें। पुलिस ने लावारिस चीजों को भी न छूने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने रायपुर में कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प, चौथी बार बनानी है सरकार, देखिए वीडियो
गुवाहाटी के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस दिगांत बोरा ने बताया कि लगभग पौने बारह बजे रिवर फ्रंट के नजदीक धमाका हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जांच में किसी साजिश की संभावना नहीं है। बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है। इधर चश्मदीदों ने बताया कि धमाका शक्तिशाली था। धमाके से घाट की चहारदीवारी टूट गई और उसके ईंट के टुकड़े रास्ते पर बिखर गए। धमाके की वजह से इस इलाके में जाम भी लगा रहा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



