काम के बाद घर लौट रहे बीएलओ रास्ते में गिरे, मौत

काम के बाद घर लौट रहे बीएलओ रास्ते में गिरे, मौत

काम के बाद घर लौट रहे बीएलओ रास्ते में गिरे, मौत
Modified Date: December 11, 2025 / 06:20 pm IST
Published Date: December 11, 2025 6:20 pm IST

जयपुर, 11 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में मतदाता सूचियों की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में तैनात बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की बुधवार शाम घर जाते समय गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बीएलओ की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बीएलओ विजय गुर्जर (42) के रूप में हुई है जो कोटपूतली के सरकारी सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम घर लौटते समय वह अचानक सड़क पर गिर गए और उन्हें चोटें आईं। उनके परिवार वाले उन्हें सरकारी जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा, तहसीलदार रामधन गुर्जर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिवार को सौंप दिया। कोटपूतली थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

कोटपूतली के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार ने कहा कि विजय गुर्जर के गिरने का कारण साफ नहीं है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चलेगा।

मीणा ने कहा,‘‘विजय गुर्जर का एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ा काम चार दिसंबर को ही पूरा हो गया था। उन पर कोई दबाव नहीं था और न ही उन्हें कोई नोटिस जारी किया गया था।’’

परिवार वालों ने बताया कि बुधवार देर रात तक विजय घर नहीं लौटे जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। परिवारवालों के अनुसार वह करवास गांव में अपने घर से थोड़ी दूरी पर बेहोश मिले।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में