पश्चिम बंगाल के मालदा में नौका पलटी, दो लोगों की डूबने से मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा में नौका पलटी, दो लोगों की डूबने से मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा में नौका पलटी, दो लोगों की डूबने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: May 4, 2022 6:10 pm IST

इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल), चार मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बुधवार की सुबह एक छोटी नौका के पानी में डूब जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक ,यह घटना सुबह करीब 10 बजे इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र में बांग्लादेश सीमा के पास कृष्णापुर-मोस्लामपुर में एक जलाशय में हुई।

अधिकारियों के मुताबिक नौका में चार लोग सवार थे, जिसमें से दो लोग तैरकर वापस किनारे पहुंच गए, लेकिन उनमें से दो लोग डूब गए।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को बाद में 80 बीघा में फैले जलाशय से निकाला गया।

मृतकों की पहचान सलीउज्जमान और रेजौन शेख के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

चारों युवक सूजापुर के रहने वाले हैं और ईद पर अपने एक रिश्तेदार के यहां आए थे। उनका एक रिश्तेदार ही जलाशय का मालिक है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में