भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के शौचालय से शव बरामद

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के शौचालय से शव बरामद

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 04:09 PM IST

भुवनेश्वर, 30 अगस्त (भाषा) भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-तिरुपति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के शौचालय से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले धुलाई के दौरान शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान घटनास्थल से मिले पैन कार्ड के आधार पर लगभग 41 वर्षीय मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार गोछायात ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार देर रात तिरुपति से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों को शव शौचालय के अंदर ट्रेन की खिड़की से बेल्ट से लटका मिला। गोछायात ने बताया कि वैज्ञानिक टीम और जीआरपी अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या का मामला है।’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश