गोवा में एक ट्रांसजेंडर का शव बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
गोवा में एक ट्रांसजेंडर का शव बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
पणजी, 22 दिसम्बर (भाषा) नॉर्थ गोवा जिले में एक ट्रांसजेंडर का शव बरामद हुआ है और पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या की गई है।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शव रविवार को बागा गांव से बरामद हुआ। ट्रांसजेंडर महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में नवी मुम्बई के 23 वर्षीय एक व्यक्ति को सोमवार रात गिरफ्तार किया।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण पता चल पाएगा।
भाषा निहारिका सिम्मी
सिम्मी

Facebook



