फरीदाबाद में एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव मिला

फरीदाबाद में एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव मिला

फरीदाबाद में एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव मिला
Modified Date: October 18, 2024 / 07:38 pm IST
Published Date: October 18, 2024 7:38 pm IST

फरीदाबाद, 18 अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यहां झाड़ियों में एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव मिला।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी उम्र करीब 50 साल लग रही है।

पल्ला थाने के एसएचओ निरीक्षक कुलदीप दहिया ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस इस्माइलपुर इलाके में पहुंची और शव को झाड़ियों में पड़ा पाया।

 ⁠

एसएचओ ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार ऐसा लगता है कि किसी ने धारदार हथियार से व्यक्ति का गला रेतकर उसकी हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में