Lara Dutta Father Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Lara Dutta Father Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Lara Dutta Father Passes Away/ Image Credit: larabhupathi
- बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन।
- लारा के परिवार का परिवार सैन्य सेवा से है जुड़ाव।
- उन्होंने बीते दिनों 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
नई दिल्ली। Lara Dutta Father Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन हो गया है। 84 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी हर कोई उनके निधन से दुखी है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्रा स्टोरी के जरिए दी।
दरअसल, लारा शुक्रवार सुबह अपने पति टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ मुंबई में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आई। विंग कमांडर दत्ता ने 1965, 1969 और 1971 के युद्धों में भाग लिया था और उन्हें कई पुरस्कार भी मिले थे। लारा के पिता वायुसेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे। वहीं उनके निधन के बाद उनके सम्मान और समर्पण को याद करते हुए लोग उन्हें नमन कर रहे हैं।
Lara Dutta Father Passes Away: बता दें कि, एक्ट्रेस लारा दत्ता का परिवार सैन्य सेवा से गहराई से जुड़ा हुआ है। उनकी बड़ी बहन सबरीना भारतीय वायुसेना में कार्यरत हैं, जबकि छोटी बहन चेरिल अंग्रेजी संचार में फ्रीलांसर हैं। वहीं एक्ट्रेस की मां, जेनिफर दत्ता, एंग्लो-इंडियन हैं और 1967 में ‘मिस मद्रास’ का ताज जीत चुकी हैं।


Facebook



