Bomb expert arrested from Palamu : मेदिनीनगर (झारखंड), 29 सितंबर (भाषा) जिले में उग्रवादियों के लिए बारूदी सुरंग बिछाने के उद्देश्य से आए मध्य प्रदेश के एक बम विशेषज्ञ को पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के सब जोनल कमांडर के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया।
पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले के चपरा से गुड़िया पारधी नक्सली संगठन टीएसपीसी के लिए बारूदी सुरंग बिछाने के मकसद से यहां आया था, ताकि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि उक्त उग्रवादी संगठन के स्वयंभू सबजोनल कमांडर शशिकांत जी उर्फ आरिफ जी उर्फ सुदेश जी को उसके सहयोगी विनय सिंह के साथ तरहसी थाना क्षेत्र में दन्दू के पास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि बारूद एवं बम विशेषज्ञ पारधी के पास से एके-47 की चार गोलियां भी मिली हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पारधी जंगली सूअरों का शिकार करने के ग्रामीणों के निमंत्रण पर प्रायः पलामू आया करता था जिसे टीएसपीसी के उग्रवादी अपने साथ बारूदी सुरंग बिछाने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान विशेष पुलिस दल ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
भाषा सं इन्दु अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किए गए भाजपा के…
29 mins agoखबर न्यायालय पश्चिम बंगाल पंचायत
56 mins agoविपक्षी दलों ने आगे की रणनीति पर चर्चा की
59 mins ago