जम्मू बस स्टैंड पर लावारिस बैग मिलने से फैली बम की अफवाह

जम्मू बस स्टैंड पर लावारिस बैग मिलने से फैली बम की अफवाह

जम्मू बस स्टैंड पर लावारिस बैग मिलने से फैली बम की अफवाह
Modified Date: December 30, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: December 30, 2025 4:45 pm IST

जम्मू, 30 दिसंबर (भाषा) जम्मू में एक बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर एक लावारिस बैग मिलने के बाद इसमें बम होने को लेकर लोगों में दशहत उत्पन्न हो गई। हालांकि तलाशी में बैग में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कंक्रीट के एक खंभे के पास लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस दल ने बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

अधिकारी ने बताया कि बीडीएस की टीम ने बैग की जांच की और इससे कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस बैग को नदजीकी थाने ले जाया गया और इसके मालिक की तलाश शुरू की गई है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद बस अड्डे पर सामान्य गतिविधियां फिर शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि नव वर्ष समारोह में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि किश्तवाड़, डोडा, पुंछ और राजौरी जिलों के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में