दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी, तलाश जारी

दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी, तलाश जारी

दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी, तलाश जारी
Modified Date: April 26, 2023 / 10:58 am IST
Published Date: April 26, 2023 10:58 am IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रबंधन को बुधवार को सुबह ईमेल के जरिये परिसर में बम होने की धमकी मिलने के बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्कूल को सुबह आठ बजे के आसपास खाली कराया गया और दमकल विभाग को धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई।

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक, एक दमकल वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया। स्कूल परिसर में बम की तलाश जारी है और अतिरिक्त विवरण की प्रतीक्षा है।

इससे पहले, दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को इस साल अप्रैल में और पिछले वर्ष नवंबर में दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 12 अप्रैल को ईमेल के जरिये धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया था और बम दस्ते व अन्य एजेंसियों ने पूरे परिसर की तलाशी ली थी।

हालांकि, इस दौरान कोई विस्फोटक सामग्री न मिलने के बाद धमकी वाले ईमेल को अफवाह करार दिया गया था।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में