नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के एक निजी स्कूल को शुक्रवार को बम की धमकी मिली जो बाद में झूठी साबित हुई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि स्कूल में बम रखे जाने की सूचना अपराह्न एक बजकर 19 मिनट पर मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ते सहित डीएफएस की दो टीम को घटनास्थल पर भेजा तथा जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और सूचना को अफवाह घोषित कर दिया गया।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश