Tatkal Ticket Booking OTP Rules: अब ‘तत्काल टिकट’ के लिए नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा.. रेलवे ने सख्त किया नियम.. जानें अब कैसे बुक होगी टिकटें

Tatkal Ticket Booking OTP Rules: नागपुर जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर प्रतिदिन लगभग 500 से 600 तत्काल टिकट बुक होते हैं। यह नई व्यवस्था पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों और आईआरसीटीसी वेबसाइट व ऐप के माध्यम से बुक किए गए सभी तत्काल टिकटों पर लागू होगी।

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 11:32 AM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 11:39 AM IST

Tatkal Ticket Booking OTP Rules || Image- IBC24 News Archive

HIGHLIGHTS
  • तत्काल टिकट पर अनिवार्य ओटीपी
  • दलालों पर सख्त निगरानी
  • यात्रियों को बड़ी राहत

Tatkal Ticket Booking OTP Rules: नागपुर: मध्य रेलवे आज 6 दिसंबर से नागपुर जंक्शन पर सभी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सत्यापन अनिवार्य करेगा, ताकि दलालों के हस्तक्षेप को रोका जा सके, दोहरी बुकिंग से बचा जा सके और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता दी जा सके।

Ticket Booking Rules Changed: सभी तत्काल टिकटों पर लागू होगा नियम

यह सिस्टम पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों और आईआरसीटीसी वेबसाइट व ऐप के माध्यम से बुक किए गए सभी तत्काल टिकटों पर लागू होगी। बुकिंग के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा।

IRCTC New Rule: वास्तविक यात्रियों को मिलेगी राहत

Tatkal Ticket Booking OTP Rules: यह व्यवस्था चुनिंदा प्रमुख ट्रेनों में लागू की गई है, जिससे दिल्ली, पुणे, हावड़ा और हैदराबाद जैसे शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि इस कदम से दलाली पर काफी हद तक अंकुश लगेगा और वास्तविक यात्रियों को राहत मिलेगी।

IRCTC Tatkal Ticket Book: हर दिन 500 से 600 तत्काल टिकट की बुकिंग

नागपुर जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर प्रतिदिन लगभग 500 से 600 तत्काल टिकट बुक होते हैं। यह नई व्यवस्था पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों और आईआरसीटीसी वेबसाइट व ऐप के माध्यम से बुक किए गए सभी तत्काल टिकटों पर लागू होगी। इससे पहले, ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित सत्यापन जुलाई में शुरू किया गया था और काउंटर बुकिंग के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में लागू किया गया था। 6 दिसंबर से यह सुविधा नागपुर रूट पर या उसके आसपास चलने वाली चुनिंदा प्रमुख ट्रेनों में उपलब्ध होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था के लागू होने से दलाली में काफी कमी आएगी और वास्तविक यात्रियों को राहत मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें: –

1. तत्काल टिकट बुकिंग में ओटीपी क्यों लागू किया गया?

दलालों को रोकने, फर्जी बुकिंग रोकने और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए।

2. ओटीपी किस टिकट पर लागू होगा?

सभी तत्काल टिकट-पीआरएस काउंटर, एजेंट और आईआरसीटीसी ऐप/वेबसाइट पर।

3. ओटीपी कब और कैसे मिलेगा?

टिकट बुकिंग के समय दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।