Sweety Boora and Deepak Hooda Controversy: ‘मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है…’ बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर लगाए समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप
Sweety Boora and Deepak Hooda Controversy: ‘मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है...’ बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर लगाए समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप
Sweety Boora and Deepak Hooda Controversy/ Image Credit: IBC24
- बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप लगाए।
- स्वीटी ने दीपक पर प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था।
- स्वीटी ने कहा मेरे पास कई ऐसे सबूत हैं।
नई दिल्ली। Sweety Boora and Deepak Hooda Controversy: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच इन दिनों चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं अब स्वीटी बूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपने पति दीपक हुड्डा पर कई गंभीर आरोपी लगा रही है।
दरअसल, स्वीटी ने अपने पति दीपक हुड्डा को लेकर कहा कि ‘मेरे पति को लड़को में इंटरेस्ट है। शादी के बाद मुझे पता चला कि दीपक समलैंगिक है। मैंने कई लड़कों के साथ उसके वीडियो देखे हैं। मेरे पास कई ऐसे सबूत हैं, जिन्हें मैं कोर्ट में पेश करूंगी। उन्होंने कहा कि, दीपक ने उन पर कई बार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की है। उनके चरित्र पर सवाल उठाते थे और उन पर झूठे आरोप लगाते थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है।
Sweety Boora and Deepak Hooda Controversy: बता दें कि, स्वीटी ने दीपक पर प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद 15 मार्च को स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा महिला पुलिस थाना में बातचीत के लिए बुलाया था। दोनों पक्ष एसएचओ के कमरे में बैठे थे। लेकिन इस दौरान दीपक ने स्वीटी के कैरेक्टर पर सवाल उठाए जिससे स्वीटी गुस्से में आकर दीपक का कॉलर पकड़ लिया था जिससे दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी।
‘मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है…’ बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर लगाए समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप… #SweetyBoora । #DeepakHooda | #latestupdates pic.twitter.com/Rn4IhokD6f
— IBC24 News (@IBC24News) March 26, 2025

Facebook



