ईंट भट्ठा मजदूर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

ईंट भट्ठा मजदूर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

ईंट भट्ठा मजदूर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज
Modified Date: May 27, 2024 / 07:30 pm IST
Published Date: May 27, 2024 7:30 pm IST

जींद, 27 मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक युवती के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि आरोपित ने पीडि़ता को नशीला पदार्थ खिलाया और उसे धमकी देकर एकांत में ले गया जहां उसने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया ।

उन्होंने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पीड़िता मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और उसने भट्ठे पर ही काम करने वाले अमन के खिलाफ यह आरोप लगाया है।

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में