कई बार कोशिश करने के बाद दूल्हा नहीं कर पाया ये काम, गुस्से से तमतमाई दुल्हन, लोग बोले- नहीं आता तो मत करो
कई बार कोशिश करने के बाद दूल्हा नहीं कर पाया ये काम, गुस्से से तमतमाई दुल्हनbride not done this after several attempts Groom Agree to See this
chalti train mein dulhan ne kiya kand
नई दिल्लीः bride not done this सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी और शादी से जुड़े वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल वीडिया में कुछ दूल्हा दुल्हन के फनी मोमेंट होते हैं तो कुछ रस्मों के दौरान नोक झोंक के भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दूल्हा दुल्हन का ही है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
bride not done this चंद सेकेंड के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला सेरेमनी के लिए दूल्हा और दुल्हन अपने-अपने रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर आ जाते हैं। पहले दुल्हन अपने दूल्हे को जयमाला पहनाती है। अब बारी दूल्हे की होती है लेकिन वो दुल्हन के गले में जैसे ही जयमाला पहनाने की कोशिश करता है फेल हो जाता है। बार-बार कोशिश करने के बाद भी दूल्हा जयमाला नहीं पहना पाता है और मेहमानों के सामने हंसी का पात्र बन जाता है।
जिस तरह दूल्हा बार-बार दुल्हन के गले में जयमाला पहनाने की नाकाम कोशिश करता है उसे देख गेस्ट तक को यकीन नहीं हुआ। इस वीडियो पर एक शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘भाई नहीं आता शादी करना तो मत करो ना.’ एक और सख्स लिखते हैं, ‘कहीं से कोई दारू ले आया होगा उसी का असर है।’ शादी से जुड़े इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।
View this post on Instagram

Facebook



