वरमाला के बाद दुल्हन की गोली मारकर हत्या, सनकी आशिक ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा
bride shot dead by lover : एकतरफा प्यार में पागल युवक ने वरमाला के बाद दुल्हन की गोली मारकर जान ले ली
मथुरा। bride shot dead by lover : उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सनसनीखेज वारदात हुआ है। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने वरमाला के बाद दुल्हन की गोली मारकर जान ले ली। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को दबोचा।
यह भी पढ़ें: PM Kisan: ऐसे किसानों से वसूला जाएगा PM किसान निधि की राशि, सरकार ने जारी किया आदेश, देखें नाम
bride shot dead by lover : पुलिस ने आरोपी अनीश उर्फ कुशलपाल को 24 घंटे के अंदर ही तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा। वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक काजल से एकतरफा मोहब्बत करता था, लेकिन काजल ने उसकी मोहब्बत को ठुकरा दिया। इसके बाद काजल के घर वालों ने दूसरी जगह विवाह संपन्न कराया। वहीं वरमाला के बाद जब युवती अपने कमरे में बैठी थी, तभी कमरे में घुसकर आरोपी ने दुल्हन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बोले- रामायण पाठ से खराब होती है नींद, भाजपा नेता का पलटवार- कांग्रेस को हिंदुओं से ही समस्या
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं 24 घंटे में ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्रियों और चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस में PM मोदी बोले- अंग्रेजी में दिए गए फैसले को नहीं समझ पाती आम जनता

Facebook



