पश्चिम बंगाल में 11 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, दो लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में 11 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, दो लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में 11 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: April 20, 2022 7:54 pm IST

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 20 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 11 करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार रात को सिलीगुड़ी से चलकर अलीपुरद्वार जा रही एक बस से फलकटा में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 11 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति फलकटा के रहने वाले हैं और दोनों लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे।

 ⁠

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में