त्रिपुरा में बीएसएफ-बीजीबी बैठक शुरू, सीमा पार अपराध से निपटने पर होगी चर्चा

त्रिपुरा में बीएसएफ-बीजीबी बैठक शुरू, सीमा पार अपराध से निपटने पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - December 7, 2022 / 07:39 PM IST,
    Updated On - December 7, 2022 / 07:39 PM IST

अगरतला, सात दिसंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)-बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की बुधवार को अगरतला में शुरू हुई तीन दिवसीय समन्वय बैठक में सीमा पार अपराध, अवैध आवाजाही और मादक पदार्थ की तस्करी से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक सालबागान में बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर मुख्यालय में शुरू हुई। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक में निरंतर समन्वित गश्त, सूचना साझा करना और सभी स्तरों पर बैठकें बढ़ाने समेत समन्वित सीमा प्रबंधन योजना पर चर्चा की जाएगी।’’

बांग्लादेश से अतिरिक्त महानिदेशक तनवीर गनी चौधरी की अगुवाई में बीजीबी का 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अखौरा एकीकृत जांच चौकी के जरिये अगरतला पहुंचा। भारत पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) सुमित शरण, मेघालय फ्रंटियर के आईजी इंदरजीत सिंह राणा और मिजोरम तथा कछार फ्रंटियर के आईजी बिनय कुमार झा कर रहे हैं।

भाषा गोला संतोष

संतोष