हमास के साथ युद्ध विराम पर वार्ता जारी रहने के बीच नेतन्याहू ने रफह पर हमले का संकल्प जताया

हमास के साथ युद्ध विराम पर वार्ता जारी रहने के बीच नेतन्याहू ने रफह पर हमले का संकल्प जताया

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 05:12 PM IST

यरूशलम, 30 अप्रैल (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हजारों फलस्तीनियों को आश्रय देने वाले गाजा शहर पर हमला बोलने का मंगलवार को संकल्प लिया।

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ‘समझौते के साथ या उसके बिना’ हमास की बटालियनों को तबाह करने के लिए रफह में प्रवेश करेगा। इजराइल और हमास बंधकों को मुक्त कराने और लगभग सात महीने से चल रहे युद्ध में कुछ राहत लाने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

नेतन्याहू ने युद्ध में ‘पूरी तरह जीत हासिल करने’ का संकल्प लिया है और उन पर रफह में हमला करने के लिए उनकी सरकार में शामिल ‘राष्ट्रवादी’ सहयोगियों का दबाव है। इजराइल का मानना है कि रफह शहर हमास का अंतिम बचा हुआ बड़ा गढ़ है।

एपी वैभव पवनेश

पवनेश