बीएसएफ ने असम सीमा पर बांग्लादेशियों की घुसपैठ को नाकाम किया : अधिकारी

बीएसएफ ने असम सीमा पर बांग्लादेशियों की घुसपैठ को नाकाम किया : अधिकारी

बीएसएफ ने असम सीमा पर बांग्लादेशियों की घुसपैठ को नाकाम किया : अधिकारी
Modified Date: May 27, 2025 / 03:59 pm IST
Published Date: May 27, 2025 3:59 pm IST

गुवाहाटी, 27 मई (भाषा) बांग्लादेशियों के एक बड़े समूह की घुसपैठ की कोशिश सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को नाकाम कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले से मंगलवार तड़के की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘27 मई की सुबह एक महत्वपूर्ण अभियान में सीमा सुरक्षा बल ने दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेशी नागरिकों के एक बड़े समूह द्वारा घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।’’

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने ‘‘बांग्लादेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें भारतीय क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश करने से रोका। इसके बाद बांग्लादेशी नागरिक लौट गए।’’

एक अन्य बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के इसी जिले में एक सीमा चौकी से सुरक्षा बल ने 14 अवैध प्रवासियों के एक समूह को खदेड़ दिया।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में