मायावती ने कहा बसपा-सपा गठबंधन तो हो चुका, सीटों पर सहमति बनते ही करेगें औपचारिक ऐलान…

मायावती ने कहा बसपा-सपा गठबंधन तो हो चुका, सीटों पर सहमति बनते ही करेगें औपचारिक ऐलान...

  •  
  • Publish Date - May 7, 2018 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

बेंगलुरू। कर्नाटक में एक रैली के दौरान एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ लंबे समय से अपेक्षित गठबंधन की बात कबूली। उन्होंने कहा सीट शेयरिंग पर दोनों पार्टियों की सहमति बनते ही इसकी घोषणा की जाएगी, इसके साथ-साथ एचडी देवेगौड़ा की जनता दल सेक्युलर के नेता उन्हें 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गैर-कांग्रेसी गैर-बीजेपी गुट के फ्रंट के रूप में संबोधित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – यहां के लोगों ने एक साथ खरीदी थी 101 BMW कारें, आज दुनियाभर में यहां के टेक्निशियन की मांग

यह पूछे जाने पर कि अखिलेश यादव के साथ गठबंधन की घोषणा कब की जाएगी, मायावती ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में समय है। जब चुनाव नजदीक आएगा तो दोनों पार्टियां सीटों पर सहमति बनाएगी और फिर घोषणा करेंगी। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती इस समय कर्नाटक में हैं, जहां वो 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता दल सेक्युलर के लिए प्रचार करेंगी।

 

वेब डेस्क, IBC24