4 children of same family died due to drowning in canal, mourning spread in area

बड़ा हादसाः नहर में समा गई एक ही परिवार के चार बच्चों की जिंदगी, एक साथ गए थे नहाने, परिवार में पसरा मातम

नहर में डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, 4 children of same family died due to drowning in canal, mourning spread in area

Edited By :   Modified Date:  May 1, 2024 / 10:32 PM IST, Published Date : May 1, 2024/8:28 pm IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली नानपारा क्षेत्र में दोपहर सरयू नहर में नहाने उतरे एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। नहर के तेज बहाव में बह गई एक लड़की लापता थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर शाम उसका शव भी बरामद हो गया। सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष है।

Read More : MP Politics: हाईकमान ने डुबोई नाव.. नोटा भरेगा घाव! आखिर बीजेपी कौन सा खेल रही दांव..? देखें रिपोर्ट 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम सभा गिरधरपुर के सामने नहर में गांव के ही आंचल (12), चोइनी (10), राहुल (13) व माही (14) नहर में नहाने उतरे थे। नहाते समय सभी बच्चे नहर के तेज बहाव में डूब गए। मौके पर ग्राम वासियों व गोताखोरों के सहयोग से आंचल और चोईनी का शव नहर से निकाला गया। सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले गए राहुल की सांसें चल रही थीं, लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता माही का शव भी बरामद कर लिया गया है।  बताया जा रहा है कि एक को बचाने के चक्कर में तीन अन्य बच्चों की जान चली गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)