Budget 2022: NPS में 14% योगदान का असर, कर्मचारियों को 4800 रुपये की होगी बचत, जानिए कैसे

वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अब एनपीएस में 10% की जगह 14% योगदान होगा, इसका कर्मचारियों की सैलरी और टैक्स डिडक्शन पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं

  •  
  • Publish Date - February 2, 2022 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

14% contribution in NPS

14% contribution in NPS

नई दिल्ली: Budget 2022 Updates: वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बीते दिन संसद में देश का बजट (Budget 2022) पेश किया जिसमें उन्होंने सैलरीड क्लास के लिए बड़ी घोषणाएं की है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब टैक्सपेयर्स 2 साल तक पुराने IT रिटर्न कर सकेंगे। वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अब एनपीएस में 10% की जगह 14% योगदान होगा, इसका कर्मचारियों की सैलरी और टैक्स डिडक्शन पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

वित्त मंत्री ने बताया कि एनपीएस में अब 10% की जगह 14% योगदान रहेगा, यानी सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS योजना में टैक्स छूट का दायरा भी बढ़ जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने नया टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना की घोषणा की है। कर्मचारियों को पेंशन पर भी टैक्स छूट मिलेगी, वहीं, NPS में केंद्र और राज्य का योगदान अब 14% होगा।

ये भी पढ़ें: ओडिशा सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में आईएएस अधिकारी को बर्खास्त किया

बजट घोषणा से कर्मचारी को मिलने वाली टैक्‍स छूट पर कैसे असर पड़ेगा, ये जानना जरूरी है, जैसे- अगर किसी कर्मचारी का बेसिक और डीए मिलाकर 50 हजार रुपये है, तो एनपीएस में उसका अंशदान 10 फीसदी यानी 5 हजार रुपये होगा। अब इसके बाद, इसमें सरकार की तरफ से 7,000 का अंशदान रहेगा। अगर कोई कर्मचारी 20 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब में आता है, तो अभी तक नियोक्‍ता के 10 फीसदी यानी 5 हजार पर ही टैक्‍स छूट मिलती थी। शेष 2,000 रुपये पर 20 फीसदी यानी 400 रुपये टैक्‍स देना पड़ता था। लेकिन अब वित्त मंत्री के नए ऐलान के बाद कर्मचारी पूरे 14 फीसदी पर टैक्‍स छूट का दावा कर सकेगा और उसकी 400 रुपये की हर महीने बचत होगी।

ये भी पढ़ें: Bhopal : आज शाम BJP विधायकों की बड़ी बैठक | Congress ने बैठक को बताया अलोकतांत्रिक

बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि कारपोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही सरचार्ज को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया जाएगा। सहकारी संस्थाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा।