Rave Party in Thane: नए साल से पहले हो रही थी रेव पार्टी, नशे में टून्न मिले युवक-युवतियां, हो गई थी ऐसी हालत
Rave Party in Thane: नए साल से पहले हो रही थी रेव पार्टी, नशे में टून्न मिले युवक-युवतियां, हो गई थी ऐसी हालत
ठाणे : Rave Party in Thane नए साल के स्वागत के लिए पूरे देश में तैयारी जोरों पर है। नए साल के स्वागत के लिए होटल, पब और बार में कई तरह के आयोजन किए गए हैं। लेकिन नए साल से पहले मुंबई मं रेव पार्टी का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस की टीम ने 100 से ज्यादा युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस को मौके से नशे के कई प्रकार के सामान भी मिले हैं।
Rave Party in Thane मिली जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस को सूचना मिली थी कि ठाणे के घोड़बंदर रोड पर रेव पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें शराब-शबाब और कबाब के साथ नशे के अलग-अलग सामान उपलब्ध कराए गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो सबके होश उड़ गए। पुलिस ने रात तकरीबन दो बजे ये छापेमारी की जिसमें एलएसडी, चरस, गांजा जैसे ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं।
बताया गया कि रेव का आयोजन निजी फार्महाउस में किया गया था। यहां से पुलिस की टीम को चिलम, शराब के साथ एलएसडी, चरस, गांजा जैसे कई नशीले पदार्थ मिले हैं। वहीं, रेव पार्टी में शामिल हुए युवक-युवती नशे में धुत हालत में मिले हैं। हालांकि अभी पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि रेव पार्टी कौन लोग शामिल हुए, लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हाईप्रोफाइल लोगों के शामिल होने का खुलासा हो सकता है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



