भाजपा में शामिल होने वाले सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र केसवन ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

भाजपा में शामिल होने वाले सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र केसवन ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

भाजपा में शामिल होने वाले सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र केसवन ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
Modified Date: April 12, 2023 / 08:00 pm IST
Published Date: April 12, 2023 8:00 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और भारत के अंतिम गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सी. आर. केसवन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

केसवन ने इस मुलाकात के दौरान अपने घर में रसोइये के रूप में काम करने वाली एन. सुब्बुलक्ष्मी का एक ‘मर्मस्पर्शी’ पत्र और कुछ तस्वीरें प्रधानमंत्री को सौंपी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मदुरै की रहने वाली सुब्बुलक्ष्मी को वित्तीय समस्याओं सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन अब वह पीएम आवास योजना के तहत प्राप्त एक आवास की मालकिन हैं और उसमें रह रही हैं।

 ⁠

मोदी ने कहा, ‘‘अपने पत्र में, एन. सुब्बुलक्ष्मी जी ने यह भी साझा किया कि कैसे यह घर उनके लिए पहला घर है और यह उनके जीवन में सम्मान के साथ-साथ गरिमा भी लेकर आया है। उन्होंने अपने घर की तस्वीरें साझा कीं और अपना आभार और आशीर्वाद व्यक्त किया। इसी तरह के आशीर्वाद महान शक्ति का स्रोत हैं।’’

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ सुब्बुलक्ष्मी का पत्र और उनके घर की तस्वीरें भी साझा कीं।

कांग्रेस में रह चुके केसवन गत शनिवार को भाजपा में शामिल हुए थे।

भाषा

ब्रजेन्द्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में