राजस्‍थान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड गठन को मंजूरी

राजस्‍थान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड गठन को मंजूरी

राजस्‍थान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड गठन को मंजूरी
Modified Date: June 13, 2023 / 09:00 pm IST
Published Date: June 13, 2023 9:00 pm IST

जयपुर, 13 जून (भाषा) राजस्‍थान सरकार ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सात अन्य सदस्य होंगे।

सरकारी बयान के अनुसार महाराणा प्रताप की प्रतिबद्धता, देशभक्ति, दानशीलता, जनसेवा और कर्तव्य परायणता का संदेश देने के लिए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोर्ड गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सात अन्य सदस्य होंगे। बोर्ड में सचिव एवं कार्यकारी स्टाफ अलग से होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने उदयपुर में 22 मई को कालजयी योद्धा की स्मृति में बोर्ड गठित करने की घोषणा की थी।

इसमें कहा गया है कि इस बोर्ड के गठन का उद्देश्य नई पीढ़ी को महाराणा प्रताप के महान चरित्र का अनुगामी बनाना, उन पर आधारित पुरातात्विक धरोहरों का संरक्षण एवं नव-निर्माण, भारत की विभिन्न भाषाओं में रचित प्राचीन साहित्य का संकलन, संरक्षण, शोध, प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार, संबन्धित पाठ्यक्रम सामग्री का निर्धारण-समावेशन करना है।

भाषा पृथ्‍वी कुंज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में