संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए कैग अधिकारी

संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए कैग अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 5, 2022 / 01:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) कैग के अधिकारी संसद में वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षा किए गए खातों को जमा करने में अनुचित देरी को लेकर सोमवार को एक संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए।

सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान कैग अधिकारियों ने कहा कि कई स्वायत्त निकायों और कुछ विभागों में लेखा विशेषज्ञों की कमी है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी वार्षिक रिपोर्ट को सही करने और वापस भेजने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने यह भी कहा कि विभिन्न मंत्रालय और स्वायत्त निकाय निर्धारित अवधि के भीतर अपनी रिपोर्ट और वार्षिक लेखा कैग को नहीं भेजते हैं।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल