पुडुचेरी के गांवों को कोरोना वायरस मुक्त बनाने का अभियान तेज किया : सुंदरराजन

पुडुचेरी के गांवों को कोरोना वायरस मुक्त बनाने का अभियान तेज किया : सुंदरराजन

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

पुडुचेरी, 28 मई (भाषा) पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने शुक्रवार को लोगों, विधायकों और नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि केंद्र शासित प्रदेश जल्द से जल्द कोविड मुक्त बने।

एम्बलम (आरक्षित) क्षेत्र में पुडुकुप्पम गांव में टीकाकरण अभियान शुरू करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘सभी के समन्वित कार्य से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए एक खास योजना लेकर आया है कि गांवों की देखभाल की जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द महामारी को फैलने से रोका जाए।’’

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने गांवों में विशेष टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है।

सुंदरराजन ने कहा कि उन्होंने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री एन रंगासामी से बात की थी और उनसे पुडुचेरी की रक्षा के लिए विधायकों को साथ लेने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरी तरह विश्वास है कि पुडुचेरी जल्द ही कोविड-19 मुक्त हो जाएगा।’’

इससे पहले उपराज्यपाल ने पुडुचेरी के कुरुसकुप्पम गांव में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए ऐसे ही विशेष शिविर का उद्घाटन किया।

भाषा गोला माधव

माधव