‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत 45 दिनों तक प्रदेश भर में शिविर लगाए जाएं : मुख्यमंत्री धामी

‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत 45 दिनों तक प्रदेश भर में शिविर लगाए जाएं : मुख्यमंत्री धामी

‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत 45 दिनों तक प्रदेश भर में शिविर लगाए जाएं : मुख्यमंत्री धामी
Modified Date: December 17, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: December 17, 2025 9:59 pm IST

देहरादून, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के अंतर्गत 45 दिनों तक प्रदेश में शिविर आयोजित करके केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

यहां अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से आगामी 45 दिनों तक न्याय पंचायत स्तर पर बहु उद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में चरणबद्ध रूप से शिविरों का आयोजन किया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजन से आवेदन लिए जाएं तथा पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए।

 ⁠

धामी ने बड़ी न्याय पंचायतों में आवश्यकतानुसार एक से अधिक शिविर आयोजित करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री ने शिविरों के आयोजन से पूर्व उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा न्याय पंचायत के सभी निवासियों को इसके बारे में पूर्व सूचना देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह किसी एक शिविर में जिलाधिकारी की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए जबकि अन्य शिविरों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें तथा विभागों के अधिकारी शिविरों में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का मौके पर समाधान करें।

मुख्यमंत्री धामी ने जनप्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की शिविरों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

भाषा दीप्ति शफीक

शफीक


लेखक के बारे में