Car fell into Jagbudi River || मुंबई-गोवा हाइवे सड़क हादसा

Car fell into Jagbudi River: पांच लोगों की दर्दनाक मौत.. नदी में जा समाई तेज रफ़्तार कार, ड्राइवर गंभीर तौर पर घायल

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी मृतक कार से मुंबई से देवरुख के लिए रवाना हुए थे। यह दर्दनाक घटना मुंबई-गोवा हाईवे पर घटित हुआ है। फिलहाल मृतकों के शव को अस्पताल रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 07:22 AM IST
,
Published Date: May 19, 2025 7:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • तेज़ रफ़्तार कार मुंबई‑गोवा हाईवे से फिसलकर जगबूदी नदी में गिर पड़ी।
  • हादसे में पाँच यात्रियों की मृत्यु, चालक गंभीर घायल; राहत दल ने कार निकाली।
  • मृतक मुंबई से देवरुख जा रहे थे; पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम भेजकर जांच शुरू की।

Car fell into Jagbudi River: रत्नागिरी: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहाँ एक तेज रफ्तार कार जगबूदी नदी में जा समाई। इस हादसे में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हालांकि हादसे में कार ड्राइवर की जान बच गई है। वह गंभीर तौर पर घायल है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिलीफ टीम ने तत्परता दिखाई और कार को नदी से बाहर निकाला।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

Car fell into Jagbudi River: शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी मृतक कार से मुंबई से देवरुख के लिए रवाना हुए थे। यह दर्दनाक घटना मुंबई-गोवा हाईवे पर घटित हुआ है। फिलहाल मृतकों के शव को अस्पताल रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।