Who is Priyanka Senapati || Image- Ishani K X account
Who is Priyanka Senapati?: नई दिल्ली: पाकिस्तानी अफसरों से संबंध और भारत के खिलाफ जासूसी जैसे आरोपों के चलते हिरासत में ली गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक महिला यूट्यूबर पर जाँच एजेंसियों ने नजर टेढ़ी कर ली है। इस यूट्यूबर का नाम प्रियंका सेनापति है। प्रियंका भी ट्रेवल वीडियो के लिए मशहूर है। वह भी यूट्यूब पर अपनी यात्रा से जुड़े वीडियो शेयर करती है।
Read More: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई
शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ प्रियंका सेनापति तीन से चार महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर गई थी। एक मशहूर अख़बार के मुताबिक़ प्रियंका की ज्योति से यही दोस्ती हुई थी और फिर वह ज्योति के संपर्क में आई थी। इस बारें में पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रियंका की सभी एंगल से जांच की जा रही है। एजेंसियां भी ज्योति के साथ उनके संबंधों और करतारपुर कॉरिडोर की उनकी यात्रा की जांच कर रही हैं।
Who is Priyanka Senapati: इस मामले के बीच, प्रियंका सेनापति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी, और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी। मुझे ऐसी किसी भी बात की जानकारी नहीं थी जिसका उस पर आरोप लगाया गया है। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है, तो मैं उसके संपर्क में नहीं होती।” उसने लिखा, “अगर कोई जांच एजेंसी क्रॉस-क्वेश्चन करना चाहती है, तो मैं पूरा सहयोग दूंगी। राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद।”
Read Also: नेपाल: ‘सागरमाथा संवाद’ में पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया गया
पुरी की रहने वाली इस कंटेंट क्रिएटर के यूट्यूब पर 14,600 सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं। वह ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों में घूमने-फिरने के वीडियो पोस्ट करती हैं। 25 मार्च को प्रियंका सेनापति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ पर “पाकिस्तान में उड़िया लड़की | करतारपुर कॉरिडोर गाइड | उड़िया व्लॉग” नाम से पाकिस्तान की अपनी यात्रा का वीडियो पोस्ट किया था।
Puri, Odisha: YouTuber Priyanka Senapati from Puri is under police investigation for her links with Haryana YouTuber Jyoti Malhotra, arrested for alleged espionage for Pakistan. A team led by Puri City DSP searched her residence in Kalika Devi Sahi. pic.twitter.com/Q5pLpikmmK
— IANS (@ians_india) May 18, 2025